
ग्रामीण परिवेश में पढ़े-लिखे जिले के मोतीपुर प्रखंड के जमालपुर निवासी संजय कुमार सिंह सीआरपीएफ में पदोन्नति के बाद रायपुर (छत्तीसगढ़) के रेंज डीआईजी के पद पर तैनात किए गए हैं। करीब आठ साल तक झारखंड में कोबरा बटालियन के कमांडेंट रहते कई नक्सली कमांडर को मुठभेड़ में ढेर कर चुके हैं। एक बार फिर से नक्सलियों के गढ़ छत्तीसगढ़ में इनकी तैनाती की गई है। डीआईजी पद पर पदोन्नति से इलाके के लोगों में खुशी की लहर है।
राष्ट्रपति पुलिस मेडल से पुरस्कृत संजय कुमार सिंह की तैनाती लंबे समय तक जम्मू कश्मीर में भी रही। जम्मू कश्मीर के सबसे संवेदनशील लाल चौक व जवाहर टनल इलाके में तैनात रह चुके संजय दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट व इजरायल एंबेसी की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b52ae0
No comments:
Post a Comment