डाकघर के पैकेट में टूटे हुए तिलकुट मिल रहे, ग्राहकों को हो रही निराशा - NPBP NEWS

Breaking

Sunday, 3 January 2021

डाकघर के पैकेट में टूटे हुए तिलकुट मिल रहे, ग्राहकों को हो रही निराशा

डाकघर से मिल रहे गया के तिलकुट को लेकर शिकायतें सामने आ रही हैं। पैकेट तो आकर्षक है, लेकिन खोलने के बाद ग्राहकों को निराशा हो रही है। पैकेट के अंदर तिलकुट टूटे मिल रहे हैं। इससे लोगों का आकर्षण कम हो रहा है। डाक विभाग मकर संक्रांति से पहले पहली बार गया का तिलकुट लेकर आया है।

इसके लिए विभाग ने गया के तिलकुट भंडार से समझौता किया है। मुजफ्फरपुर में भी पिछले हफ्ते 2 पेटी तिलकुट का पैकेट आया। गया का तिलकुट पूरे बिहार में मशहूर है। इसलिए लोगों ने भी खरीदारी में दिलचस्पी दिखाई। सीनियर पोस्ट मास्टर की मानें तो 3-4 दिनों में ही आधा से ज्यादा स्टॉक खत्म हो गया।

लेकिन, आधा किलो के पैकेट के अंदर पॉलीथिन में अधिकतर तिलकुट टूटे मिलने से लोग अब काउंटर पर शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। तिलकुट की कीमत भी शहर में बिक रहे तिलकुट से अधिक है। आधा किलो के ही 180 रुपए एवं गुड़ वाले 185 रुपए हैं। सीनियर पोस्ट मास्टर ने कहा कि पैकेट में तिलकुट पेटी में सुरक्षित मंगाया गया है। हो सकता किसी में टूट गया हो। लेकिन, सबमें ऐसी शिकायत नहीं है।



Broken tilkut in post office packet, customers are disappointed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/390KwoO

No comments:

Post a Comment