फुलवारीशरीफ में लूट:बैंक से निकासी कर जा रहे रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी से 1.06 लाख लूटे - NPBP NEWS

Breaking

Thursday, 11 March 2021

फुलवारीशरीफ में लूट:बैंक से निकासी कर जा रहे रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी से 1.06 लाख लूटे

शुक्रवार को पैतृक गांव नालंदा के अस्थावां जाने के लिए एसबीआई से पैसा निकाल कर आॅटो पकड़ कर टमटम पड़ाव उतारा और पैदल ही न्यू मिल्लत काॅलाेनी स्थित घर जा रहा था। चर्च के पास वाली गली में बाइक सवार ने अचानक झपट्टा मारा। इससे बैग का फीता टूट कर मेरे पास रह गया। हल्ला मचाने पर स्थानीय लोग दौड़े अाैर बाइक चला रहे बदमाश करण यादव को पकड़ लिया। दूसरा बदमाश शांतनु कुमार पैसा लेकर फरार हो गया। दोनों कोढ़ा गैंग के सदस्य हैं।एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बैंक से निकासी कर जा रहे रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी से 1.06 लाख रुपए भरा हैंड बैग लूट लिया। राजस्व कर्मचारी के हल्ला मचाने पर स्थानीय लोगों ने खदेड़ा। बाइक चला रहा बदमाश पकड़ा गया, जबकि पीछे बैठा बदमाश बैग लेकर फरार में होने में सफल हो गया। स्थानीय लोगों ने पकड़े गए बदमाश की पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया।राजस्व कर्मचारी शाहिद इकबाल ने बताया कि 31 जनवरी को आरा से रिटायर हुआ।उसके पास से पल्सर बाइक, एक मास्टर चाबी और एक धारधार कांटी बरामद की गई है। घटना गुरुवार को करीब तीन बजे चर्च के बगल की गली में हुई।Reed all news

No comments:

Post a Comment