चाेरी के वाहनों का आरसी बनाने का मामला:डीटीओ ऑफिस से चाेरी की बाेलेराे के ओनरबुक का आवेदन व सनहा बुक भी गायब,संविदाकर्मी और 3 अन्य कर्मी भी लपेटे में - NPBP NEWS

Breaking

Thursday, 11 March 2021

चाेरी के वाहनों का आरसी बनाने का मामला:डीटीओ ऑफिस से चाेरी की बाेलेराे के ओनरबुक का आवेदन व सनहा बुक भी गायब,संविदाकर्मी और 3 अन्य कर्मी भी लपेटे में

डीटीओ ने पुलिस की डिमांड पर उक्त कागजात तलाश करवाई लेकिन कार्यालय के रिकॉर्ड से सबकुछ गायब हाे गया। बता दें कि सीतामढ़ी जिले के परिहार थाने के धरहरवा निवासी सुजीत कुमार की बाेलेराे नंबर बीआर 06 पीबी 3100 का अवैध ढंग से पहले डुप्लीकेट ओनरबुक निकाला गया था। फिर उस स्मार्ट कार्ड काे दूसरे ओनर के नाम स्थानांतरित करा दिया गया। डीटीओ कार्यालय से कांड की जांच कर रहे नगर थाने के दारोगा ओम प्रकाश काे साैंपे गए जवाब व कागजात से कई अहम खुलासा हाे रहा है। जिसके आधार पर शीघ्र ही नगर डीएसपी रामनरेश पासवान सुपरविजन व प्रोग्रेस रिपोर्ट जारी करेंगे।चाेरी की बाेलेराे का ओनरबुक बनाने के लिए उपयोग किए गए आवेदन व सनहा की काॅपी डीटीओ कार्यालय से गायब हाे चुकी है। अब इस रैकेट में संविदा कर्मी राम अयोध्या सिंह के अलावा दाे पूर्व डीटीओ कर्मी और एक अवैध क्लर्क लपेटे में आ रहे हैं।कांड के आईओ ने बीते 11 फरवरी काे डीटीओ कार्यालय काे पत्र भेज बाेलेराे नंबर बीआर-06पीबी 3100 का फर्जी तरीके से ओनरबुक की दूसरी प्रति जारी करा उसके अाधार पर अाेनर का नाम स्थानांतरण कराने में उपयोग किए फाॅर्म नंबर 26, 29, 30 और सनहा की प्रति मांगी थी।लाैकरिया निवासी सुधा देवी के नाम पर गाड़ी का ट्रांसफर कर चाेरी की गाड़ी सुधा देवी के हाथों बेच दी गई थी।Reed all news

No comments:

Post a Comment