नई परियोजनाओं:बिजली सुधार पर बिहार को फिर मिला ‘ए-प्लस’,दूसरे साल भी बिहार की ट्रांसमिशन कंपनी शीर्ष पर - NPBP NEWS

Breaking

Thursday, 11 March 2021

नई परियोजनाओं:बिजली सुधार पर बिहार को फिर मिला ‘ए-प्लस’,दूसरे साल भी बिहार की ट्रांसमिशन कंपनी शीर्ष पर

बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा पिछले वर्षों में संचरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण व सक्षमता हेतु अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इस दौरान राज्य में निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लिए न केवल नई-नई परियोजनाओं का कार्यान्वयन कराया गया है, बल्कि विद्युत प्रक्षेत्र की आधुनिकतम परिचालन तकनीकों को भी अपनाया गया है।बिहार की बिजली ट्रांसमिशन कंपनी को लगातार दूसरे वर्ष ‘ए-प्लस’ श्रेणी मिला है। भारत सरकार के उपक्रम पावर फाइनेंस काॅरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी रैंकिंग में बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड को टॉप श्रेणी में रखा गया है। पावर फाइनेंस काॅरपोरेशन द्वारा प्रत्येक वर्ष देश में राज्यों की विद्युत कंपनियों के परिचालन क्षमता, वित्तीय क्षमता, सरकार के विद्युत सुधार कार्यक्रमों व योजनाओं के कार्यान्वयन और विनियामक गतिविधियों मसलन समय पर टैरिफ दायर करना आदि मानदंडों के आधार पर उन्हें चार श्रेणी (ए-प्लस, ए, बी और सी) दी जाती है।कंपनी के गठन के बाद बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनमें कुल 63 नए ग्रिड उपकेंद्रों का निर्माण, 7900 सर्किट किलोमीटर नई ट्रांसमिशन लाइनों का निर्माण और 7700 मेगावाट बिजली निकासी क्षमता में वृद्धि उल्लेखनीय है। परिणामस्वरुप इस अवधि में राज्य में बिजली की पीक डिमांड में लगभग तीन गुणा से अधिक हुई वृद्धि को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है।

No comments:

Post a Comment