यहां प्रेमी से मिलने आई थी:बैरिया में ऑटाे चालकों ने गाेरखपुर से आयी युवती से किया गैंगरेप का प्रयास - NPBP NEWS

Breaking

Thursday, 11 March 2021

यहां प्रेमी से मिलने आई थी:बैरिया में ऑटाे चालकों ने गाेरखपुर से आयी युवती से किया गैंगरेप का प्रयास

प्रेमी गाेरखपुर में ही छोले-भटुरे की दुकान चलाता था। उसके घर में ही किराए पर रहता था। इसी दाैरान उससे प्रेम हाे गया। तीन साल तक प्रेम परवान चढ़ा। इसकी जानकारी होने पर युवती के पिता ने उसके प्रेमी काे घर से निकाल दिया। एक माह पहले सीतामढ़ी लाैट अाया था। इधर, ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने युवती के परिजनाें काे काॅल कर पूरे मामले की जानकारी दी है। उनके आने का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि युवती अपने पिता के पास जाने काे तैयार नहीं है। उसका कहना है कि वह घर गई ताे परिजन जिंदा नहीं छाेड़ेंगे। वह प्रेमी के बगैर नहीं रह सकती |शहर में ऑटाे चालक के वेश में बलात्कारी घूम रहे हैं। रात में अकेले निकलने वाली महिलाएं/युवतियां सावधान रहें। ताजा घटना बैरिया गाेलंबर बस-ऑटाे स्टैंड के पास की है। 20 वर्षीय युवती सीतामढ़ी निवासी प्रेमी से मिलने गाेरखपुर से ट्रेन पकड़कर बुधवार की देर रात मुजफ्फरपुर आई थी। सुबह 3 बजे जंक्शन से ऑटाे पकड़कर बैरिया आ गई ताकि यहां से बस पकड़कर सीतामढ़ी जा सके|इसके बाद युवती काे पुलिस ब्रह्मपुरा थाने ले आई। इधर, युवती काे रिसीव करने अलस्सुबह सीतामढ़ी के माने चाैक निवासी उसका प्रेमी अपने भाई के साथ सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर पहुंच गया। युवती ने काॅल कर प्रेमी काे सारी जानकारी दी। तब दाेनाें भाई भी ब्रह्मपुरा थाने पहुंच गए। युवती के पिता आरपीएफ गाेरखपुर में कार्यरत हैं।अकेले देख कुछ ऑटाे चालक उसे उठाकर ले जाने लगे। इसी बीच अश्व माेबाइल की गश्ती टीम बैरिया गाेलंबर पर दिखी। युवती ने शाेर मचाया तो पुलिसकर्मियाें काे माजरा समझते देर नहीं लगी। जवानाें ने ऑटाे चालकाें काे लाठी-डंडे भांज कर खदेड़ा। स्टैंड में छिप गए ऑटाे चालकाें काे पकड़ कर जमकर डंडे से खबर ली।Reed all news

No comments:

Post a Comment