घटना के दिन 12 बजे बनी थी योजना, रात में बकरी बांधने वाली रस्सी से गला घोंटकर मारा|आसिफ दिल्ली से आया था। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि अली इमाम को उसके घर से और आसिफ को उसके दुकान से गिरफ्तार किया गया है। जबकि बोगा घटना के बाद अपनी नाना के घर भाग गया था। जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को रिमांड के लिए कोर्ट भेज दिया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।शेरा बिगहा निवासी मो. फैसल उर्फ राजू की हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई थी। आरोपी अली इमाम ने पुलिस को बताया फैसल मेरी बहन से प्यार करता था। एक साल पहले भी चेताया था, लेकिन वह मान नहीं रहा था। जिससे तंग आकर अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर मार डाला।गिरफ्तार दो अन्य आरोपी सोनबर्षा निवासी इबरार उर्फ बोगा व मो. आसिफ शामिल है। मुख्य आरोपी अली इमाम थाना क्षेत्र के काजीचक गांव का रहने वाला है।
Reed all news
No comments:
Post a Comment