गया(बिहार)। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण आज पूरे विश्व में आपातकाल की स्थिति कायम है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा की गई है। लॉक डाउन के कारण आमलोगों के समक्ष काफी परेशानी उत्पन्न हो गई है। इसे देखते हुए काफी संख्या में समाजसेवी व स्वयंसेवी संगठन उनकी सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लॉक डाउन के कारण सड़कों के किनारे रहने वाले जानवरों के समक्ष भी भूखमरी की स्थिति कायम हो गई है। लेकिन, इसे देखने वाला कोई नहीं है।
इसी परेशानी को देखते हुए जदयू गया महानगर के उपाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने इन जानवरों को भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। अपने इस प्रयास के तहत वे प्रतिदिन अपने घर से खाना बनाकर सड़क किनारे रहने वाले लावारिस पशुओं को उपलब्ध करा रहे हैं। उनके इस प्रयास में उनके कुछ साथी भी साथ दे रहे हैं। श्री सिन्हा ने कहा कि लोगों की मदद के लिए तो सरकार सहित स्वयंसेवी संस्था व समाजसेवी जुटे हैं।
ऐसे में उन्होंने इन बेजुबान जानवरों को भोजन उपलब्ध कराने का जिम्मा उठाया है। उन्होंने आम लोगों से भी इस कार्य में सहयोग करने का आह्वान किया है।
No comments:
Post a Comment