कोविड-19 जांच में तीन मिले कोरोना से संक्रमित - NPBP NEWS

Breaking

Monday, 4 January 2021

कोविड-19 जांच में तीन मिले कोरोना से संक्रमित

जिले में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 जांच में तीन व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला हैं। सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील का दूसरी बार आरटी पीसीआर फॉलोअप जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सदर अस्पताल के ट्रु नेट लैब में जांच के दौरान एक व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला। पटना से आयी आरटी पीसीआर रिपोर्ट में एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सोमवार को जिले में 2437 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से जांच किया गया। जांच में दी भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले। इस दौरान ट्रु नेट जांच के लिए 131 तथा आरटी पीसीआर जांच के लिए 508 सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरटी पीसीआर जांच के लिए 450 तथा ट्रु नेट जांच के लिए 175 सैंपल का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिले में अब तक 5 लाख 25 हजार 353 सैंपलों की जांच हो चुकी है। इसमें 62 हजार 322 आरटी पीसीआर, 24836 ट्र नेट तथा 4 लाख 38 हजार 265 सैंपल की रैपिड एंटीजन किट से हुआ है। इसमें 4592 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसमें से करीब 4534 व्यक्ति कोरोना से जंग जीत चुके हैं। करीब 35 कोरोना से संक्रमित लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिले में अभी 21 व्यक्ति कोरोना के एक्टिव मरीज हैं।





from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hJ134Q

No comments:

Post a Comment