जीरादेई में सड़क दुर्घटना में बाइकसवार घायल - NPBP NEWS

Breaking

Monday, 4 January 2021

जीरादेई में सड़क दुर्घटना में बाइकसवार घायल

सेलेरा पुर नहर मैरवा आंदर मार्ग पर सोमवार को बाइक सवार युवक का अचानक सड़क पर विपरीत दिशा से आ रहे नीलगाय से टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । गंभीर रूप से घायल युवक को राहगीरों द्वारा मैरवा रेफरल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया ।घायल युवक आंदर थाना क्षेत्र के तियाय गांव का का चंदेश्वर राम का पुत्र विजय राम बताया जाता है ।वहीं दुर्घटना के बाद उक्त युवक की बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ।





from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pPf0Rw

No comments:

Post a Comment