जिले की बेटी श्वेता झा को सिंगापुर डिवीजन की ओर से उत्कृष्ट मैडम-2020 का पुरस्कार दिया गया - NPBP NEWS

Breaking

Monday, 4 January 2021

जिले की बेटी श्वेता झा को सिंगापुर डिवीजन की ओर से उत्कृष्ट मैडम-2020 का पुरस्कार दिया गया

मिथिला पेंटिंग की विश्व प्रसिद्ध कलाकार व मंगरौनी गांव की बेटी श्वेता झा ने एक बार फिर अपनी उपल्बधि के दम पर जिले को गौरवान्वित किया है। इस बार सिंगापुर डिवीजन की ओर से उन्हें उत्कृष्ट मैडम 2020 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सिंगापुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल वो एक मात्र भारतीय थी। चीन, हांगकांग व सिंगापुर की 31 सेमीफाइनलिस्ट व 21 फाइनलिस्ट को पीछे छोड़कर उन्होंने यह पुरस्कार प्राप्त किया। मालूम हो कि इस पुरस्कार के लिए 40 से 60 वर्ष की आयु की वैसी महिला उद्यमियों को शामिल किया जाता है जिन्होंने कला व समाज सेवा के कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। श्वेता झा ने वर्तमान में मिथिला चित्रकला को नई ऊँचाईयों पर पहुंचाने के लिए सिंगापुर में ही तितली फाउंडेशन की स्थापना की है जहां वो विदेशों में रह भारतीय व विदेशियों को मिथिला पेंटिंग की महत्ता से अवगत करा रही हैं।

कई देशों से मिल चुका है सम्मान
मालूम हो कि श्वेता झा को पूर्व में कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सिर्फ भारत व सिंगापुर ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों की संस्थाओं के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। अमेरिका, स्पेन, इटली,दक्षिण काेरिया, जापान,रूस, इराक सहित कई देशों के संस्थानों के द्वारा श्वेता झा को सम्मानित किया जा चुका है। श्वेता झा इटली के कोस्टांज फाउंडेशन की भी ब्रांड एंबेस्डर रह चुकी हैं। साथ ही साउथ अफ्रिका के इंटरनेशनल कल्चर एंड आर्ट फाउंडेशन की एक्सपर्ट मेंबर हैं। अमेरिका में कला के क्षेत्र में भी उन्हें मेट्रोपॉलिटन इंस्पायर अवार्ड प्राइज से 2017 में सम्मानित किया गया था।



District's daughter Shweta Jha was awarded the Outstanding Madam-2020 from Singapore Division


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hJ2EYD

No comments:

Post a Comment