
दरौली प्रखंड के ब्रह्मर्षि देवराहा बाबा उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, पचबेनिया का 40 वां स्थापना मनाया गया। प्राचार्य डॉ. सुशील नारायण तिवारी द्वारा झंडोत्तोलन के उपरांत प्रांगण में स्थापित संस्थापक प्रेमानंद गिरि जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।मंचासीन अतिथियों के स्वागत में विद्यालय की छात्राओं प्रीति, पूजा, नेहा ने स्वागतगान प्रस्तुत किया।समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नागेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा ही जीवन का मूल आधार है, बिना शिक्षा के जीवन का कोई उद्देश्य नहीं है। श्री पाण्डेय ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों को भी संजोने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन से छात्र-छात्राओं को बेहतर माहौल मिलता है।साथ ही जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मनोबल बढता है। विशिष्ट अतिथि संदीप गिरि ने कहा कि शिक्षक उस दीपक के समान है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देते हैं।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही स्कूलों में बच्चों का होगा ठहराव
शिक्षक छात्रों का ठहराव सुनिश्चित करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें यह हमारी शिक्षकों से विनती है।इसमें हर अभिभावक सकारात्मक सोच के साथ विद्यालय के विकास में अपनी भूमिका निभायें।उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के साथ ही देश की दशा व दिशा तय करते हैं और भावी पीढी को सुसंस्कृत बनाकर श्रेष्ठ नागरिक के रूप में तैयार करते हैं। समारोह को संबोधित करते हैं विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील नारायण तिवारी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में व्यक्ति का मूल्यांकन धन, ऐश्वर्य के आधार पर नहीं अपितु सेवा और सद्गुणों के आधार पर किया गया है। डॉ. तिवारी ने कहा कि मनुष्य को अपने पद और सेवा का उपयोग जनसेवा के लिए करना चाहिए।उन्होंने कहा कि यदि हम प्रेम, सहयोग, सद्भाव और समर्पणभाव से सेवा करें तो समाज में सकारात्मक बदलाव होने के साथ ही राष्ट्र का विकास होगा।उन्होंने प्रेमानंद महाराज को नमन करते हुए कहा कि पयाहारी बाबा ने 1982 में इस दियारे क्षेत्र में इस विद्यालय की नींव रखी, जो आज इस क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बना दिया है।हम बाबा के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेते हैं। डाॅ तिवारी ने 2021 की मैट्रिक परीक्षा एवं इंटर परीक्षा टाप करनेवाले तीन तीन छात्र-छात्राओं को स्वामी प्रेमनंद गिरि जी महाराज की स्मृति में प्रेमानंद प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।समारोह को रवीन्द्र भारती, हंसनाथ पाण्डेय, संदीप गिरि, जय प्रकाश भारती, विनय सिंह,कुसुम शर्मा आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तेजनारायण राय एवं संचालन अक्षय लाल गुप्ता ने किया। रवि रंजन कुमार एवं रामू प्रसाद को प्रथम देवराहा बाबा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XahU7b
No comments:
Post a Comment