डीएम एकेडमी के एनसीसी प्रभारी बने मालवीय - NPBP NEWS

Breaking

Monday, 4 January 2021

डीएम एकेडमी के एनसीसी प्रभारी बने मालवीय

शिक्षक देवीदत्त मालवीय को डीएम एकेडमी उच्च विद्यालय के एनसीसी विभाग का प्रभारी बनाया गया है। इनके एनसीसी कैडेट प्रभारी नियुक्त किये जाने पर शिक्षकों व छात्रों ने हर्ष जताया है। छात्रों व सहकर्मियों ने फूल माला पहना कर इनका स्वागत किया। एनसीसी का प्रभारी नियुक्त किये जाने पर मालवीय ने बताया कि नैशनल कैडेट कोर भारतीय सेना का एक अभिन्न अंग और सहायक बल है। इसमें आत्मरक्षा और युद्ध की रणनीति भी शामिल है। इस दृष्टिकोण से छात्र जीवन से ही एनसीसी का महत्व बढ़ जाता है। सेवानिवृत्त शिक्षक गोरख प्रसाद उपाध्याय ने छात्रों को संबोधित करते हुए नए एनसीसी प्रभारी के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त कीं। शिक्षक राकेश यादव, रमेश शर्मा, रूपेश पाठक आदि ने भी छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट अभय कुमार, प्रकाश कुमार, मनीष कुमार, अजय मिश्र आदि के साथ शिक्षक वाल्मीकि दुबे आदि थे।





from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L2glpl

No comments:

Post a Comment